About us (Arthroscopy Surgery Information Center)

Arthroscopy Surgery Information Center,
Promoted by Medico Awareness Center.


लिगामेंट्स हमारे शरीर का बहुत छोटा लेकिन बहुत महत्वपूर्ण भाग है. ये धागे के आकार और आकृति जैसा होता है.आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हम अपने हाथ या पैरों से जो भी काम करते है उसमें सबसे अहम भूमिका लिगामेंट्स की होती है लेकिन  ज्यादातर लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती इसके चलते कई बार चोट लगने या घायल होने पर काफी परेशानी उठानी पड़ती है. दुर्भाग्य से नेट पर भी अभी तक हिंदी भाषा में लिगामेंट्स की प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.  

इस ब्लॉग का उद्देश्य हिंदी में लिगामेंट्स, उनकी देखभाल और गंभीर चोट लगने पर दूरबीन से  होने वाली सर्जरी (अर्थोस्कोपी) के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना है. ताकि चोट लगने पर प्राथमिक देखरेख, सही उपचार, आवश्यक होने पर सर्जरी और इसके बाद की देखभाल के बारे में जागरूकता विकसित की जा सकें.  


(यहां उपलब्ध जानकारी एमपी और सीजी के वरिष्ठ और अनुभवी स्पोर्ट्स मेडिसीन कंसल्टेंट और सुपर स्पेशलिस्ट अर्थ्रोस्कोपी सर्जन डॉ अभिषेक कलंत्री से चर्चा पर आधारित है. इसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जागरूकता विकसित करना है. यहां उपचार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लिगामेंट के उपचार के लिए कृपया डॉक्टर से संपर्क करें.स्वयं उपचार ना करें ) 


Medico awareness center is committed for spreading health related information's in India. Our motto is to guide the people to get best treatment @affordable cost.


Comments