लिगामेंट क्या होते हैं और ये कैसे चोटिल हो सकते हैं ?
लिगामेंट्स धागे की तरह दिखने वाली संरचना होती है. ये घुटनों को अपनी जगह पर स्थिर बनाये रखते है ताकि हम आसानी से चल और दौड़ सकें. घुटनों में 4 तरह के लिगामेंट्स होते हैं, इनमें से 2 कोलेटरल लिगामेंट्स होते हैं और 2 क्रुशिएट लिगामेंट्स होते हैं।
एक कोलेटरल लिगामेंट घुटने के अंदर होता है जबकि दूसरा घुटने के बाहर होता है। ये दोनों घुटने की गति को नियंत्रित और संतुलित करते हैं.
इसी तरह क्रुशिएट लिगामेंट घुटनों के भीतर होते है.इनमें से एक आगे होता है जिसे एंटीरियर और दूसरा पीछे होता है जिसे पोस्टीरियर लिगामेंट्स कहते है.ये घुटनों को आगे-पीछे मोड़ने का काम करते हैं.
Comments
Post a Comment