अर्थ्रोस्कोपी क्या है ?


अर्थ्रोस्कोपी का मतलब है दूरबीन से किए जाने वाली ऑपरेशन. इस तरह के ऑपरेशन की खासियत ये है कि इसमे आम सर्जरी की तरह शरीर में चीरा-फाड़ी नहीं की जाती. इस तरह के ऑपरेशन में मरीज के शरीर में टीकी के आकार के दो चीरे लगाए जाते है और उनसे ऑपरेशन किया जाता है. इसलिए इसे की होल सर्जरी भी कहते है. 

आजकल कंधे, कोहनी, घुटने और पंजों में लिगामेंट्स की सर्जरी इस आधुनिक तरीके से की जाती है. इस सर्जरी के बारे में इस ब्लॉग पर देश के वरिष्ठ स्पोर्ट्स मेडिसीन कंसल्टेंट और अर्थरोस्कोपी सर्जन डॉ अभिषेक कलंत्री जानकारी देंगे। 

यदि आप स्पोर्ट्स प्लेयर है, स्कूल या कॉलेज के स्टूडेंट है,पुलिस, बीएसएफ, आर्मी, सीआईएसएफ या राज्य या केंद्र की किसी सुरक्षा एजेंसी में है तो आप  इस ब्लॉग पर या  गूगल लिस्टिंग पर अर्थ्रोस्कोपी सर्जरी, घुटने, कंधे या कोहनी में लिगामेंट्स की चोट, या किसी स्पोर्ट्स इंजुरी, या कोहनी, कंधे या पंजे की किसी चोट के बारे में निशुल्क सलाह ले सकतें हैं. 






Comments